नगर पालिका परिषद् द्वारा निकाय के जलकर तथा जल कनेक्शन में वृद्धि के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. वर्तमान में नगर निकाय में जल संधारण खर्चे तथा जलकर कलेक्शन में बहुत अंतर है. इसे देखते हुए निकाय विशेष कदम उठाने जा रही है. जल्दीही डोर टू डोर सर्वे किया जायेगा. इस सर्वे में अगर कोई अवैध जल कनेक्शन पाया जाता है तो उस से जुरमाना बसूला जायेगा साथ ही नए जल कनेक्शन की संख्या में इजाफा किया जायेगा.
आवश्यकता होने पर किसी बाह्य सेवा प्रदाता को नियुक्त किया जायेगा. जिस से प्रक्रिया तेज और सुगम हो सके. जल की बर्बादी रोकना तथा जरुरत मंद लोगों को पानी की सही मात्रा पहुचे इसके लिए निकाय द्वरा सतत प्रयास किया जायेगा.